मिडिल क्लास पति बीवी से प्यार ज़ाहिर करने के लिए उसे ऐनिवर्सरी पर ताजमहल या नैनीताल नहीं ले जा पाता।
वो रात में घर में जब सब सो जाते हैं तब ऑफ़िस वाले बैग में से चाँदी की एक जोड़ी पायल और लाल काँच की चूड़ियाँ धीर से निकाल कर बीवी को पहनाता है और उसके माथे पर पसीने से फैल चुके सिंदूर को उँगलियों से पोछते हुए ख़ुद से वादा करता है कि अगली गर्मी से पहले वो कूलर ख़रीद लाएगा और शर्ट की जेब टटोल कर 500 रूपेय हाथ में देते हुए कहता है, घर जाना तो अम्मा और भाभी के लिए कुछ ख़रीद लेना। क्या पता तब हाथ में पैसे रहे न रहें!![Heart suit :hearts: ♥️](https://cdn.jsdelivr.net/joypixels/assets/7.0/png/unicode/64/2665.png)
वो रात में घर में जब सब सो जाते हैं तब ऑफ़िस वाले बैग में से चाँदी की एक जोड़ी पायल और लाल काँच की चूड़ियाँ धीर से निकाल कर बीवी को पहनाता है और उसके माथे पर पसीने से फैल चुके सिंदूर को उँगलियों से पोछते हुए ख़ुद से वादा करता है कि अगली गर्मी से पहले वो कूलर ख़रीद लाएगा और शर्ट की जेब टटोल कर 500 रूपेय हाथ में देते हुए कहता है, घर जाना तो अम्मा और भाभी के लिए कुछ ख़रीद लेना। क्या पता तब हाथ में पैसे रहे न रहें!
![Heart suit :hearts: ♥️](https://cdn.jsdelivr.net/joypixels/assets/7.0/png/unicode/64/2665.png)