• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

नाज़ुक लगते थे जो लोग,

तुमपर भी यकीन है, और मौत पर भी एतबार है,
देखते है पहले कौन मिलता है, हमे दोनो का इंतजार है…!
 
खाकर ठोकर ज़माने की, फिर लौट आए मैखाने में,
मुझे देख कर मेरे गम बोले बड़ी देर लगा दी आने में…!
 
करनी नही आती तुम्हे मोहब्बत फिर भी करते हो,
पाना भी नही चाहते और खोने से डरते हो…!
 
ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है,
जहां कातिल ही पूछे की हुआ क्या है…!
 
हमारे ऐब तो उजागर है साहब,
फिक्र वो करे जिनके गुनाह परदे में हैं…!
 
किस्मत से अपनी सबको सिखायत क्यों है,
जो मिल नही सकता उससे मोहब्बत क्यों है…
 
अदा कातिल, निगाह कातिल, जुबां कातिल बयां कातिल,
बता कातिल, कहा जाऊं, जहा जाऊं वहां कातिल…!
 
वही छीन लेते हैं मुस्कान चेहरे की,
जिन्हे बता दिए जाए की तुम जरूरी हो…!
 
लड़की लड़के को इसलिए नही समझ पाती,
क्योंकि उसे गुरुर होता है, की उसे चाहने वाले बहुत हैं…!
 
करनी नही आती तुम्हे मोहब्बत फिर भी करते हो,
पाना भी नही चाहते और खोने से डरते हो…!
Ishaq he janab aap samjhoge nai
Kabhi ishq me dubgaye to is uljhan ko
Sayad aap samajh sako
 
वही छीन लेते हैं मुस्कान चेहरे की,
जिन्हे बता दिए जाए की तुम जरूरी हो…!
Khudse jyada jaruri kya banaliya use
Pata bhi na chala aakhri baar kab muskurai
 
Top