लड़कियों को पता होता है, किसी के साथ कब तक बहना है और फिर कब रुक जाना है। लड़कों तैरना नहीं आता है, वो बहुत जल्दी बह जाते है। लड़कियों बहाव को भयावह बनने नहीं देती खूबसूरत बनाकर ले चलती है। वो ये जानती है नदी जब तेज बहती है तो उसमें उतरने वाले अक्सर डूब जाते है।