दिल की बात दिल में छुपाया नहीं करते,
वक्त बहुत कीमती है इसे ज़ाया नहीं करते !
ज़ाहिर कर दो जज़्बात अपने दिल -ए-नादान के,
मन की बात बोलने में वक़्त लगाया नहीं करते !
ख़ामखाँ ही परेशान हो जाएगा कोई भी शख्स,
हर किसी को दास्तां-ए-दिल सुनाया नहीं करते !
ख्वाबों में तो तुम मेरे ही हो चुके हो पूरी तरह,
फिर क्यों हक़ीकत में सामने आया नहीं करते !
ये लोग क्या समझेंगे मोहब्बत के वजूद को,
क्योंकि लूटने वाले कभी इज्ज़त कमाया नहीं करते !
इश्क़ में दर्द का भी एक अपना मजा होता है,
यूं ही ये दर्द सबको दिखाया नहीं करते !
तेरी यादों की तपिश में सुलगा है ये दिल मेरा,
हम भी यूं बेवजह सिगरेट जलाया नहीं करते !
तुझसे बेपनाह मोहब्बत मुझे पहले भी थी,आज भी है,
वरना हर रोज तेरी तस्वीर सीने से लगाया नहीं करते !
वक्त बहुत कीमती है इसे ज़ाया नहीं करते !
ज़ाहिर कर दो जज़्बात अपने दिल -ए-नादान के,
मन की बात बोलने में वक़्त लगाया नहीं करते !
ख़ामखाँ ही परेशान हो जाएगा कोई भी शख्स,
हर किसी को दास्तां-ए-दिल सुनाया नहीं करते !
ख्वाबों में तो तुम मेरे ही हो चुके हो पूरी तरह,
फिर क्यों हक़ीकत में सामने आया नहीं करते !
ये लोग क्या समझेंगे मोहब्बत के वजूद को,
क्योंकि लूटने वाले कभी इज्ज़त कमाया नहीं करते !
इश्क़ में दर्द का भी एक अपना मजा होता है,
यूं ही ये दर्द सबको दिखाया नहीं करते !
तेरी यादों की तपिश में सुलगा है ये दिल मेरा,
हम भी यूं बेवजह सिगरेट जलाया नहीं करते !
तुझसे बेपनाह मोहब्बत मुझे पहले भी थी,आज भी है,
वरना हर रोज तेरी तस्वीर सीने से लगाया नहीं करते !