• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

थोड़ा थोड़ा ही सही

Yug Purush

Epic Legend
Senior's
Chat Pro User
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है,
थोड़ा~थोड़ा ही सही मेरे दिल को तुझपे एतबार होता जा रहा है,

तुम्हें देखना और बस देखते रह जाना ,सोते जागते
बस तुम्हारा ही ख्याल आता जा रहा है ,
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।

तुम्हें सुनना और बस सुनते रह जाना,
एक अलग ही सुरूर मुझपे छा रहा है,
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।

ख्वाहिश है अगर तो बस इतनी कि मेरी आंखों से एक पल भी न ओझल कभी हो,
मैं इतना चाहूँ तुझे कि और किसी की जरूरत न हो ,
तेरे हर गम को पहले गुजरना हो मुझसे,
मैं अपनी सारी खुशियाँ कुर्बान कर दूं तुझपे,
चाहत है तुझे चाहत से कहीं बढ़कर चाहने की,
बस इतना एतबार होता जा रहा है,

हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।
 
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है,
थोड़ा~थोड़ा ही सही मेरे दिल को तुझपे एतबार होता जा रहा है,

तुम्हें देखना और बस देखते रह जाना ,सोते जागते
बस तुम्हारा ही ख्याल आता जा रहा है ,
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।

तुम्हें सुनना और बस सुनते रह जाना,
एक अलग ही सुरूर मुझपे छा रहा है,
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।

ख्वाहिश है अगर तो बस इतनी कि मेरी आंखों से एक पल भी न ओझल कभी हो,
मैं इतना चाहूँ तुझे कि और किसी की जरूरत न हो ,
तेरे हर गम को पहले गुजरना हो मुझसे,
मैं अपनी सारी खुशियाँ कुर्बान कर दूं तुझपे,
चाहत है तुझे चाहत से कहीं बढ़कर चाहने की,
बस इतना एतबार होता जा रहा है,

हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।

(Male voice me nhi hai ye :rofl1: )
 
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है,
थोड़ा~थोड़ा ही सही मेरे दिल को तुझपे एतबार होता जा रहा है,

तुम्हें देखना और बस देखते रह जाना ,सोते जागते
बस तुम्हारा ही ख्याल आता जा रहा है ,
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।

तुम्हें सुनना और बस सुनते रह जाना,
एक अलग ही सुरूर मुझपे छा रहा है,
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।

ख्वाहिश है अगर तो बस इतनी कि मेरी आंखों से एक पल भी न ओझल कभी हो,
मैं इतना चाहूँ तुझे कि और किसी की जरूरत न हो ,
तेरे हर गम को पहले गुजरना हो मुझसे,
मैं अपनी सारी खुशियाँ कुर्बान कर दूं तुझपे,
चाहत है तुझे चाहत से कहीं बढ़कर चाहने की,
बस इतना एतबार होता जा रहा है,

हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।
सुनो....

वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं
उसे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ
हम बस सुनें ऐसे बे ज़ुबान कर दो❤️
 
सुनो....

वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं
उसे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ
हम बस सुनें ऐसे बे ज़ुबान कर दो❤️

अभी आए अभी जाते हो जल्दी क्या है दम ले लो
न छोड़ूंगा मैं जैसी चाहे तुम मुझ से क़सम ले लो।।
 
अभी आए अभी जाते हो जल्दी क्या है दम ले लो
न छोड़ूंगा मैं जैसी चाहे तुम मुझ से क़सम ले लो।।
कसम लूं तुमसे, इतना भी बेसब्रा नहीं मैं
तुम साथ हो, पूरा जीवन इंतजार कर लूं।
 
कसम लूं तुमसे, इतना भी बेसब्रा नहीं मैं
तुम साथ हो, पूरा जीवन इंतजार कर लूं।

आने में सदा देर लगाते ही रहे तुम
जाते रहे हम जान से, आते ही रहे तुम।।
 
आने में सदा देर लगाते ही रहे तुम
जाते रहे हम जान से, आते ही रहे तुम।।
क्या करूं मैं, ये शिकायत तुम्हारी लाजिमी है
पर मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है...।
 
क्या करूं मैं, ये शिकायत तुम्हारी लाजिमी है
पर मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है...।

सदा ऐश दौराँ दिखाता नहीं
गया वक़्त फिर हाथ आता नहीं।।
 
सदा ऐश दौराँ दिखाता नहीं
गया वक़्त फिर हाथ आता नहीं।।
तुम साथ हो तो वक्त को रोक लेंगे
तुम हां तो कहो सब कुछ बदल देंगे।
 
वक्त रहता नही कहीं टिक कर
आदत इसकी भी आदमी सी है।।
सच में ये वक्त की ही तो बात है
और जरा देखो तो....

सभी रास्ते तुम तक ले गए मुझे।
वे भी जो तुम्हें भूलने के लिए चुने थे...!❤️
 
Last edited:
सच में ये वक्त की ही तो बात है
और जरा देखो तो....

सभी रास्ते तुम तक ले गए मुझे।
वे भी जो तुम्हें भूलने के लिए चुने थे...!❤️

कुछ ऐसी बातें जो तुझसे कही नही,, मगर

कुछ ऐसा लगता है तुझसे कभी कहीं होगी

तेरी कसम तेरे ख्यालों मैं सब कुछ भूल जाता हूं।।
 
Top