हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है,
थोड़ा~थोड़ा ही सही मेरे दिल को तुझपे एतबार होता जा रहा है,
तुम्हें देखना और बस देखते रह जाना ,सोते जागते
बस तुम्हारा ही ख्याल आता जा रहा है ,
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।
तुम्हें सुनना और बस सुनते रह जाना,
एक अलग ही सुरूर मुझपे छा रहा है,
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।
ख्वाहिश है अगर तो बस इतनी कि मेरी आंखों से एक पल भी न ओझल कभी हो,
मैं इतना चाहूँ तुझे कि और किसी की जरूरत न हो ,
तेरे हर गम को पहले गुजरना हो मुझसे,
मैं अपनी सारी खुशियाँ कुर्बान कर दूं तुझपे,
चाहत है तुझे चाहत से कहीं बढ़कर चाहने की,
बस इतना एतबार होता जा रहा है,
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।
थोड़ा~थोड़ा ही सही मेरे दिल को तुझपे एतबार होता जा रहा है,
तुम्हें देखना और बस देखते रह जाना ,सोते जागते
बस तुम्हारा ही ख्याल आता जा रहा है ,
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।
तुम्हें सुनना और बस सुनते रह जाना,
एक अलग ही सुरूर मुझपे छा रहा है,
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।
ख्वाहिश है अगर तो बस इतनी कि मेरी आंखों से एक पल भी न ओझल कभी हो,
मैं इतना चाहूँ तुझे कि और किसी की जरूरत न हो ,
तेरे हर गम को पहले गुजरना हो मुझसे,
मैं अपनी सारी खुशियाँ कुर्बान कर दूं तुझपे,
चाहत है तुझे चाहत से कहीं बढ़कर चाहने की,
बस इतना एतबार होता जा रहा है,
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।
हां मुझे तुमसे प्यार होता जा रहा है।