मेरे अश्कों की बारिश में
संग संग भीग सको तो चले आना....
गमजदा सी जिंदगी मेरी ,
जो निभा पाओ, तो चले आना...
कांटे बहुत हैं मेरी पथरीली राहों में
दर्द इनसे चोटों का सह पाओ तो चले आना...
रंगीनिया कहां, सादगी है मेरे पास तो
गुलाब छोड़, पलाश अपना सको तो चले आना...
चले आना जो तुम्हे तेरी याद आए
मेरा पुकार तुम चाहे ना सुन पाओ,
पर अपने दिल की सुनो , तब चले आना....
संग संग भीग सको तो चले आना....
गमजदा सी जिंदगी मेरी ,
जो निभा पाओ, तो चले आना...
कांटे बहुत हैं मेरी पथरीली राहों में
दर्द इनसे चोटों का सह पाओ तो चले आना...
रंगीनिया कहां, सादगी है मेरे पास तो
गुलाब छोड़, पलाश अपना सको तो चले आना...
चले आना जो तुम्हे तेरी याद आए
मेरा पुकार तुम चाहे ना सुन पाओ,
पर अपने दिल की सुनो , तब चले आना....