Siddhantrt
Epic Legend
काँच के प्याले में
आइस क्यूब्स के गिरने की आवाज़ आती है
जैसे तुम्हारा हेयर क्लिप
अंगुलियों से छिटक कर गिर पड़ा है आँगन पर...!
और खुल जाता है जूड़ा याद का...!
मैं इस चाँद को देखते हुये सोचता हूँ,
कि एक टूटा हुआ दिल भी थोड़ा सा चमक सकता है रात में
अगर तुम मुड़ कर देख सको उस अंधेरे की तरफ, मैं जहां हूँ....!
आइस क्यूब्स के गिरने की आवाज़ आती है
जैसे तुम्हारा हेयर क्लिप
अंगुलियों से छिटक कर गिर पड़ा है आँगन पर...!
और खुल जाता है जूड़ा याद का...!
मैं इस चाँद को देखते हुये सोचता हूँ,
कि एक टूटा हुआ दिल भी थोड़ा सा चमक सकता है रात में
अगर तुम मुड़ कर देख सको उस अंधेरे की तरफ, मैं जहां हूँ....!