यह वक्त है , क्या , जो बह रहा है
या
साया है किसी का जो ढह रहा है
चल रहा है कदमों के साथ किसी के
या
ये किसी को पीछे छोड़ बहक रहा है
उड़ रहा है हवाओं के झोंकों में
या
पानी बन किसी , किनारे , से सरक रहा है
शायद
ये वक्त अपनी कहानी के किस्से
किसी की निगाहों से तक (देख) रहा है
या
साया है किसी का जो ढह रहा है
चल रहा है कदमों के साथ किसी के
या
ये किसी को पीछे छोड़ बहक रहा है
उड़ रहा है हवाओं के झोंकों में
या
पानी बन किसी , किनारे , से सरक रहा है
शायद
ये वक्त अपनी कहानी के किस्से
किसी की निगाहों से तक (देख) रहा है