आखिरी दिन होगा जब पता चलेगा तुम्हें
क्या करोगे तुम
बताओ
क्या बैठ के तो रोओग
या
ढेर सारी खुशियां बटोरने निकल दोगे
जिनसे कुछ वादे तोड़े हैं, उनसे क्या फिर सुकराना करोगे ?
जिनकी आंखों में आसूं लाए थे कभी, उनसे क्या फिर कुछ प्यारे शब्द कहोगे , जो कहने तो चाहिए थे पर कह न सके...
आखिरी दिन होगा जब तो क्या करोगे
क्या बैठ के वो आने वाला पल ही गिनोगे
या
उठोगे हंसते हुए मुस्कान लिए , दिल और दिनों को जीतने के लिए
उस समय को गले लगाते हुए ,
जिसने तुम्हे कुछ पल और दिए है ये बता के कल हो शायद वो दिन
तो जाओ खोज लो
मंज़िल की खुशी अपनी
आसमान के तले जमीन अपनी
झरने के तले प्यास अपनी
हार के परे जीत अपनी
तो जाओ खोज ले
शहर में गुमा शोर अपना
अंधेरे के परे रोशनी अपनी
धूप के तले छाव अपनी
मन के तले मुस्कान अपनी
हा तो खोज लो
समय से पहले पता अपना
ये समय बताए न बताए
कल आखिरी दिन होगा
पर ये समझ के जीए समय आख़िरी है जो चला जाएगा
तो
वादा है मेरा
तू कभी खुद से नही पछताएगा
तो समय कह रहा ह
क्यों करना हैं मेरा इंतजार
अगर दिल हैं बेकरार
तो जीले न मेरे यार
तो जीले न मेरे यार...
क्या करोगे तुम
बताओ
क्या बैठ के तो रोओग
या
ढेर सारी खुशियां बटोरने निकल दोगे
जिनसे कुछ वादे तोड़े हैं, उनसे क्या फिर सुकराना करोगे ?
जिनकी आंखों में आसूं लाए थे कभी, उनसे क्या फिर कुछ प्यारे शब्द कहोगे , जो कहने तो चाहिए थे पर कह न सके...
आखिरी दिन होगा जब तो क्या करोगे
क्या बैठ के वो आने वाला पल ही गिनोगे
या
उठोगे हंसते हुए मुस्कान लिए , दिल और दिनों को जीतने के लिए
उस समय को गले लगाते हुए ,
जिसने तुम्हे कुछ पल और दिए है ये बता के कल हो शायद वो दिन
तो जाओ खोज लो
मंज़िल की खुशी अपनी
आसमान के तले जमीन अपनी
झरने के तले प्यास अपनी
हार के परे जीत अपनी
तो जाओ खोज ले
शहर में गुमा शोर अपना
अंधेरे के परे रोशनी अपनी
धूप के तले छाव अपनी
मन के तले मुस्कान अपनी
हा तो खोज लो
समय से पहले पता अपना
ये समय बताए न बताए
कल आखिरी दिन होगा
पर ये समझ के जीए समय आख़िरी है जो चला जाएगा
तो
वादा है मेरा
तू कभी खुद से नही पछताएगा
तो समय कह रहा ह
क्यों करना हैं मेरा इंतजार
अगर दिल हैं बेकरार
तो जीले न मेरे यार
तो जीले न मेरे यार...