कुछ लोग ऐसे मिले, जो साल के साथ बदल गए !
तो कुछ लोग ऐसे भी मिले, जो हर हाल में साथ खड़े रहें !
कुछ लोग ऐसे मिले, जो कब अजनबी से अपना बन गए,,,
पता ही ना चला !
तो कुछ लोग ऐसे भी मिले, जो मिले ही थे
वक्त के साथ बदलने के लिए!
कुछ लोग ऐसे मिले, जो सीधे दिल में उतर गए!
तो कुछ लोग ऐसे भी मिले, जो पल भर में ही
दिल से उतर गए!
कुछ लोग ऐसे मिले, जो दूर होकर भी
दिल के करीब रहे !
तो कुछ लोग ऐसे भी मिले , जो आज पास होकर भी
कोसो दूर हैं!
कुछ लोग ऐसे मिले, जो मुझसे बे वजह ही ईर्ष्या करते रहें!
तो कुछ लोग ऐसे भी मिले, जो मेरी छोटी छोटी खुशियों में खुश होते रहें!
कुछ लोग ऐसे मिले, जो मुझसे मतलब के लिए रिश्ते जोड़ बैठे!
तो कुछ लोग ऐसे भी मिले जो बिना स्वार्थ के ही रिश्ते निभाते रहें!
कुछ मैंने अपनी गलतियों से सीखा,
तो कुछ मैं लोगों की गलतियों से
समझ और सिख लेती रही!
मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम लोगों की