Siddhantrt
Epic Legend
पैरों में आलता लगाया करो
एड़ियाँ सुनी नहीं अच्छी लगतीं
तुम्हारे जाने के बाद भी चादर पर तुम्हारे होने का निशाँ दिखता है तो लगता है आस-पास हो तुम. हाँ जाते हुए पायल छोड़ जाया करो
मैं खिड़की में विंड-चाईम्स की जगह उन्हें टाँगूँगा,
तुम्हारी पायल की छम-छम से से मीठी कोई आवाज़ नहीं!
एड़ियाँ सुनी नहीं अच्छी लगतीं
तुम्हारे जाने के बाद भी चादर पर तुम्हारे होने का निशाँ दिखता है तो लगता है आस-पास हो तुम. हाँ जाते हुए पायल छोड़ जाया करो
मैं खिड़की में विंड-चाईम्स की जगह उन्हें टाँगूँगा,
तुम्हारी पायल की छम-छम से से मीठी कोई आवाज़ नहीं!