• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

खामोश इंतजार"

Skipper09

Newbie
हाथों में गुलाब, आँखों में सवाल थे,
लफ्ज़ गुमनाम, दिल में बेहिसाब खयाल थे।
वो दूर खड़ा, कुछ कह ना सका,
बारिश में भी दिल का दर्द बह ना सका।
हर पंखुड़ी में थी एक अधूरी दास्तां,

वो बस बैठी रही, इंतजार था एक इकरार का।
 

Attachments

  • ae20e95ddbff0008ccce8015ec28c24a.jpg
    ae20e95ddbff0008ccce8015ec28c24a.jpg
    87.7 KB · Views: 7
हाथों में गुलाब, आँखों में सवाल थे,
लफ्ज़ गुमनाम, दिल में बेहिसाब खयाल थे।
वो दूर खड़ा, कुछ कह ना सका,
बारिश में भी दिल का दर्द बह ना सका।
हर पंखुड़ी में थी एक अधूरी दास्तां,

वो बस बैठी रही, इंतजार था एक इकरार का।
वाह! क्या बात है...
 
हाथों में गुलाब, आँखों में सवाल थे,
लफ्ज़ गुमनाम, दिल में बेहिसाब खयाल थे।
वो दूर खड़ा, कुछ कह ना सका,
बारिश में भी दिल का दर्द बह ना सका।
हर पंखुड़ी में थी एक अधूरी दास्तां,

वो बस बैठी रही, इंतजार था एक इकरार का।
Wah bahut khoob
 
हाथों में गुलाब, आँखों में सवाल थे,
लफ्ज़ गुमनाम, दिल में बेहिसाब खयाल थे।
वो दूर खड़ा, कुछ कह ना सका,
बारिश में भी दिल का दर्द बह ना सका।
हर पंखुड़ी में थी एक अधूरी दास्तां,

वो बस बैठी रही, इंतजार था एक इकरार का।
Awesome. But no need to get disappointed.
See, what she says....
वो गुलाब तो अब भी हाथों में रखा है,
पर जवाब शायद हवाओं में छुपा है।
तेरी आँखों के सवाल मैंने पढ़ लिए,
पर लफ्ज़ों में बयां करना मुनासिब ना लगा।
बारिश तो थम गई, पर एहसास बहते रहे,
दिल की धड़कनों में तेरे ही नग़मे बजते रहे।
अगर इकरार की चाह है तुझे,
तो बस एक कदम आगे बढ़ा दे…!

1743498648997.png
 
Top