• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

एक बहाना... ✨✨

Rockzz ✨श्वेतराग✨

खराब किस्मत का बादशाह (King of bad luck)
Senior's
Chat Pro User
हर काम को करने के लिए ज़रूरत थी
एक बहाने की

हंसने के लिए बहाना
रोने का भी बहाना

किसी से मिलने जाना
बहाने से जाना था
किसी से ना मिल पाने में भी
एक बहाना था

अकसर ही बहाने से लोग मिले
बहाने बना कर बिछड़ गए

मैंने मरने के भी कई बहाने ढूंढे
फिर एक दिन तुम मिले

और मैंने जीने का बहाना कर लिया ।।

FB_IMG_1725291859866.jpg
 
हर काम को करने के लिए ज़रूरत थी
एक बहाने की

हंसने के लिए बहाना
रोने का भी बहाना

किसी से मिलने जाना
बहाने से जाना था
किसी से ना मिल पाने में भी
एक बहाना था

अकसर ही बहाने से लोग मिले
बहाने बना कर बिछड़ गए

मैंने मरने के भी कई बहाने ढूंढे
फिर एक दिन तुम मिले

और मैंने जीने का बहाना कर लिया ।।

View attachment 260827

वो मेरे जज्बातों का कफन डाल कर गैरों की महफिल मैं जश्न मना रहे हैं,,
करके बहाना कुछ काम का,, हमसे बात न करने का बहाना बना रहे है।।।
 
हर काम को करने के लिए ज़रूरत थी
एक बहाने की

हंसने के लिए बहाना
रोने का भी बहाना

किसी से मिलने जाना
बहाने से जाना था
किसी से ना मिल पाने में भी
एक बहाना था

अकसर ही बहाने से लोग मिले
बहाने बना कर बिछड़ गए

मैंने मरने के भी कई बहाने ढूंढे
फिर एक दिन तुम मिले

और मैंने जीने का बहाना कर लिया ।।

View attachment 260827
बहाने तो हजार मिलते होंगे बहाने से बिछड़ जाने के लिए
हमने तो बहाने ही आपको बनालिया आपसे दिल लगाने के लिए :inlove:
 
बहाने तो हजार मिलते होंगे बहाने से बिछड़ जाने के लिए
हमने तो बहाने ही आपको बनालिया आपसे दिल लगाने के लिए :inlove:

हर धड़कते पत्थर को लोग दिल समझते हैं

उम्रें बीत जाती हैं दिल को दिल बनाने में..
 
बहाने तो हजार मिलते होंगे बहाने से बिछड़ जाने के लिए
हमने तो बहाने ही आपको बनालिया आपसे दिल लगाने के लिए :inlove:
हम तो बहाने से खुद को दूर करने में लगे थे
हमे क्या पता था एक खूबसूरत बहाना मिलेगा
ना सिर्फ खुद को खुद से मिलाने के लिए
बल्कि जीवन की नई राह भी दिखाने के लिए।
 
हम तो बहाने से खुद को दूर करने में लगे थे
हमे क्या पता था एक खूबसूरत बहाना मिलेगा
ना सिर्फ खुद को खुद से मिलाने के लिए
बल्कि जीवन की नई राह भी दिखाने के लिए।
दिल मे उतार के दूर कैसे कर पाते
जितना भी दूर करते हम ही नजर आते
न करो दिल से ऐसे छेड़ाखानी
नादान हैँ, बेचारा ,, है वो इस
दुनिया की चालो से अनजानी :Laugh1:
 
वो किताब लौटाने का बहाना तो लाखों में था
लोग ढूंढते रहें सबूत पैग़ाम तो आँखों में था
Kya baat he :Like:
:whistle:
 
हर धड़कते पत्थर को लोग दिल समझते हैं

उम्रें बीत जाती हैं दिल को दिल बनाने में..
Patthar to nahi tha dill par ban raha tha
Usne aisi kya hawa lagadi dil ab khilne laga :Laugh1:
पत्थर तो बन ही चुके थे
खफा थे सबसे और खुद से
उसने क्या देखा पता नही
कई प्रहार किए लगातार किए
कभी मद्धम तो कभी बेजार
बना डाला पत्थर को एक मूरत
और ऐसा जादू किया की
पत्थर दिल भी धड़क उठा
सबसे बेजार दिल खिल उठा
और बहाना तो देखो क्या कहा
तुम ऐसे अच्छे नहीं लगते थे
 
दिल मे उतार के दूर कैसे कर पाते
जितना भी दूर करते हम ही नजर आते
न करो दिल से ऐसे छेड़ाखानी
नादान हैँ, बेचारा ,, है वो इस
दुनिया की चालो से अनजानी :Laugh1:
दिल तो दिल है
और दिल तो बच्चा है
बच्चों से छेड़खानी कोई करता है क्या भला
जो बस गए हो इस दिल में तो
बसने के बाद...
कोई कैसे तुम्हें दूर कर पाएगा,
वो तो बहाने थे आपके करीब आने के।
 
उनका दूर जाना तो बस एक बहाना था
असली मकसद तो उनको हमसे दूर जाकर
किसी और से दिल लगाना था....
हर काम को करने के लिए ज़रूरत थी
एक बहाने की

हंसने के लिए बहाना
रोने का भी बहाना

किसी से मिलने जाना
बहाने से जाना था
किसी से ना मिल पाने में भी
एक बहाना था

अकसर ही बहाने से लोग मिले
बहाने बना कर बिछड़ गए

मैंने मरने के भी कई बहाने ढूंढे
फिर एक दिन तुम मिले

और मैंने जीने का बहाना कर लिया ।।

View attachment 260827

..
 
साथ छोड़ने वालों को तो एक बहाना चाहिए ,
वरना निभाने वाले तो ❤️,
मौत के दरवाज़े तक साथ नही छोड़ते! ❤️
 
किस तरह मिलें कोई बहाना नहीं मिलता
हम जा नहीं सकते उन्हें आना नहीं मिलता,

फिरते हैं वहाँ आप भटकती है यहाँ रूह
अब गोर में भी हम को ठिकाना नहीं मिलता,

बदनाम किया है तन ए अनवर की सफ़ा ने
दिल में भी उसे राज़ छुपाना नहीं मिलता,

दौलत नहीं काम आती जो तक़दीर बुरी हो
क़ारून को भी अपना ख़ज़ाना नहीं मिलता,

आँखें वो दिखाते हैं निकल जाए अगर बात
बोसा तो कहाँ होंठ हिलाना नहीं मिलता,

ताक़त वो कहाँ जाएँ तसव्वुर में जो ऐ ‘बर्क़’
बरसों से हमें होश में आना नहीं मिलता
 
Top