कुछ लम्हें लम्हों में खो गए
कुछ सांसे हवाओं ने छुपा ली
कुछ बाते दिल में दब रह गई
तो
कुछ बांते जुबान ने छुपा ली
कुछ आंसुओ को नाम मिला किसी का
तो
कुछ बारिश की बूंदों में बह गए
सरोकार कुछ ये हुआ ह जिंदगी का
की
कुछ नींदे उसने चुरा ली
तो
कुछ राते हमने ( सजाना ) सजा ली
कुछ वाकिए हंसने लगे जब
तो
हमने भी वाकियो से जोड़ी बना ली
कि
कुछ लम्हें लम्हों में खो गए जब
कुछ सांसे हवाओं ने छुपा ली
कुछ सिलसिले कुदेरने लगे जब
दिल की तन्हाई में , हमने एक दीवार जमा ली
बांतो से बांते होने लगी जब
उन सिलसिलो से हमने आंखे लडा ली
दुखता रहा कुछ, चुभता रहा कुछ
हवाओं में मानों उड़ता रहा कुछ
यादों के समा में खोया पडा मैं
मन के कोने में सोया पडा मैं
याद किसी को पल पल करता रहा बस
कि
जमाने की भीड़ में बस " टूटा "पडा मैं
चलता रहा बस ,
चलाता रहा बस : जिन्दगी कि धुन के साथ गाता रहा बस
हंसता रहा बस ,
हंसाता रहा बस : किसी का नाम सोच मुस्कुराता रहा बस
लड़ता रहा बस ,
लड़ाता रहा बस : कदमो को आगे बढ़ाता रहा बस ,
उड़ता रहा बस ,
उड़ाता रहा बस : पंछीयो को रस्ता बताता रहा बस
सीधे सीधे केहलो
किसी के होने का हर पल एहसास जगाता रहा बस ,
हा
चलता रहा बस ,
चलाता रहा बस : जिन्दगी कि धुन में गाता रहा बस ।
कुछ सांसे हवाओं ने छुपा ली
कुछ बाते दिल में दब रह गई
तो
कुछ बांते जुबान ने छुपा ली
कुछ आंसुओ को नाम मिला किसी का
तो
कुछ बारिश की बूंदों में बह गए
सरोकार कुछ ये हुआ ह जिंदगी का
की
कुछ नींदे उसने चुरा ली
तो
कुछ राते हमने ( सजाना ) सजा ली
कुछ वाकिए हंसने लगे जब
तो
हमने भी वाकियो से जोड़ी बना ली
कि
कुछ लम्हें लम्हों में खो गए जब
कुछ सांसे हवाओं ने छुपा ली
कुछ सिलसिले कुदेरने लगे जब
दिल की तन्हाई में , हमने एक दीवार जमा ली
बांतो से बांते होने लगी जब
उन सिलसिलो से हमने आंखे लडा ली
दुखता रहा कुछ, चुभता रहा कुछ
हवाओं में मानों उड़ता रहा कुछ
यादों के समा में खोया पडा मैं
मन के कोने में सोया पडा मैं
याद किसी को पल पल करता रहा बस
कि
जमाने की भीड़ में बस " टूटा "पडा मैं
चलता रहा बस ,
चलाता रहा बस : जिन्दगी कि धुन के साथ गाता रहा बस
हंसता रहा बस ,
हंसाता रहा बस : किसी का नाम सोच मुस्कुराता रहा बस
लड़ता रहा बस ,
लड़ाता रहा बस : कदमो को आगे बढ़ाता रहा बस ,
उड़ता रहा बस ,
उड़ाता रहा बस : पंछीयो को रस्ता बताता रहा बस
सीधे सीधे केहलो
किसी के होने का हर पल एहसास जगाता रहा बस ,
हा
चलता रहा बस ,
चलाता रहा बस : जिन्दगी कि धुन में गाता रहा बस ।