• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

आँखों में जो बात हो गई है

Aardhya

Epic Legend
VIP
Posting Freak
आँखों में जो बात हो गई है
इक शरह-ए-हयात हो गई है

जब दिल की वफ़ात हो गई है
हर चीज़ की रात हो गई है

ग़म से छुट कर ये ग़म है मुझ को
क्यूँ ग़म से नजात हो गई है

मुद्दत से ख़बर मिली न दिल की
शायद कोई बात हो गई है

जिस शय पे नज़र पड़ी है तेरी
तस्वीर-ए-हयात हो गई है

अब हो मुझे देखिए कहाँ सुब्ह
उन ज़ुल्फ़ों में रात हो गई है

दिल में तुझ से थी जो शिकायत
अब ग़म के निकात हो गई है
 
तेरा मिलना मिलके बिछड़ना लाज़मी था ज़रूरी भी।
तेरा आके चले जाना लाज़मी था ज़रूरी भी।
वक्त मिलता तो हम भी देख लेते सुर्ख नज़रों का जादू।
मगर तेरे रूकसार का ढलना लाज़मी था ज़रूरी भी।❣️
 
आँखों में जो बात हो गई है
इक शरह-ए-हयात हो गई है

जब दिल की वफ़ात हो गई है
हर चीज़ की रात हो गई है

ग़म से छुट कर ये ग़म है मुझ को
क्यूँ ग़म से नजात हो गई है

मुद्दत से ख़बर मिली न दिल की
शायद कोई बात हो गई है

जिस शय पे नज़र पड़ी है तेरी
तस्वीर-ए-हयात हो गई है

अब हो मुझे देखिए कहाँ सुब्ह
उन ज़ुल्फ़ों में रात हो गई है

दिल में तुझ से थी जो शिकायत
अब ग़म के निकात हो गई है
Nice
 
Wah
तेरा मिलना मिलके बिछड़ना लाज़मी था ज़रूरी भी।
तेरा आके चले जाना लाज़मी था ज़रूरी भी।
वक्त मिलता तो हम भी देख लेते सुर्ख नज़रों का जादू।
मगर तेरे रूकसार का ढलना लाज़मी था ज़रूरी भी।❣️
Wah bahut khub ji
 
आँखों में जो बात हो गई है
इक शरह-ए-हयात हो गई है

जब दिल की वफ़ात हो गई है
हर चीज़ की रात हो गई है

ग़म से छुट कर ये ग़म है मुझ को
क्यूँ ग़म से नजात हो गई है

मुद्दत से ख़बर मिली न दिल की
शायद कोई बात हो गई है

जिस शय पे नज़र पड़ी है तेरी
तस्वीर-ए-हयात हो गई है

अब हो मुझे देखिए कहाँ सुब्ह
उन ज़ुल्फ़ों में रात हो गई है

दिल में तुझ से थी जो शिकायत
अब ग़म के निकात हो गई है
आखों ही आंखों में उन्होंने कुछ इस तरह इजहार किया की उनसे ज्यादा उनकी आखों से मोहब्बत हो गई है...!!!
 
आखों ही आंखों में उन्होंने कुछ इस तरह इजहार किया की उनसे ज्यादा उनकी आखों से मोहब्बत हो गई है...!!!
हमने कब सोचा था कि ऐसा भी दिन ज़िंदगी में आएगा,
जिन्हे थी हमसे बेपनाह मोहब्बत उनका जी भर जाएगा।❣️❣️
 
हमदम तो साथ चलते है रास्ते तो बेवफ़ा बदलते है,
तेरा चेहरा है जब से आँखो मे मेरी आँखों से लोग जलते है।।
 
हमने कब सोचा था कि ऐसा भी दिन ज़िंदगी में आएगा,
जिन्हे थी हमसे बेपनाह मोहब्बत उनका जी भर जाएगा।❣️❣️
मोहब्बत इतनी भी ना करो की मन भर जाए ...
और याद इतना भी ना करो की दुबारा बात करने को मन तरस जाए...!!
 
आँखों में जो बात हो गई है
इक शरह-ए-हयात हो गई है

जब दिल की वफ़ात हो गई है
हर चीज़ की रात हो गई है

ग़म से छुट कर ये ग़म है मुझ को
क्यूँ ग़म से नजात हो गई है

मुद्दत से ख़बर मिली न दिल की
शायद कोई बात हो गई है

जिस शय पे नज़र पड़ी है तेरी
तस्वीर-ए-हयात हो गई है

अब हो मुझे देखिए कहाँ सुब्ह
उन ज़ुल्फ़ों में रात हो गई है

दिल में तुझ से थी जो शिकायत
अब ग़म के निकात हो गई है
Gajab ekdum...
 
मोहब्बत इतनी भी ना करो की मन भर जाए ...
और याद इतना भी ना करो की दुबारा बात करने को मन तरस जाए...!!
बे-वजह उम्मीदों को जगाते क्यों हो !
गर यकीं नहीं है तो मोहब्बत जताते क्यों हो !!
 
बे-वजह उम्मीदों को जगाते क्यों हो !
गर यकीं नहीं है तो मोहब्बत जताते क्यों हो !!
Ummed pe duniya kayam h...
kahi kuch dikha hoga tbhi to jataya hoga...
warna har kisi pe ye Dil yu na aaya hoga...!!
 
जाने क्यों आती है याद तुम्हारी , चुरा ले जाती है नींद हमारी , अब तो यही ख्याल रहता है सुबह शाम , कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी।
 
आँखों में जो बात हो गई है
इक शरह-ए-हयात हो गई है

जब दिल की वफ़ात हो गई है
हर चीज़ की रात हो गई है

ग़म से छुट कर ये ग़म है मुझ को
क्यूँ ग़म से नजात हो गई है

मुद्दत से ख़बर मिली न दिल की
शायद कोई बात हो गई है

जिस शय पे नज़र पड़ी है तेरी
तस्वीर-ए-हयात हो गई है

अब हो मुझे देखिए कहाँ सुब्ह
उन ज़ुल्फ़ों में रात हो गई है

दिल में तुझ से थी जो शिकायत
अब ग़म के निकात हो गई है
Heart touching .:cool:

1693206147157.png
 
चूम लूं मैं लबों से अपने ये आँखें तेरी,

बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी,

खून बनकर समां जाऊं मैं तेरे जिस्म में,

बनकर दिल तेरा मैं महसूस करूँ सांसें तेरी
 
Top