• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

अर्ज किया है

Yug Purush

Epic Legend
Senior's
Chat Pro User
तो क्या हुआ मेरे हाथों की लकीरों में जो तेरा नाम नही,,

चल सकूं चार कदम तेरे हाथों को थाम कर, मेरी किस्मत मैं वो शाम नही,,

मैने बस तुझे मांगा है दुआओं में अपनी, तेरे सिवा मेरे कोई अरमान नही, कोई आरजू नही,

वो लिख देगा तुझे एक न एक दिन तकदीर मैं मेरे,,

आखिर वो खुदा है उसकी क्या मजबूरी, वो तो कोई इंसान नही है।।
 
तो क्या हुआ मेरे हाथों की लकीरों में जो तेरा नाम नही,,

चल सकूं चार कदम तेरे हाथों को थाम कर, मेरी किस्मत मैं वो शाम नही,,

मैने बस तुझे मांगा है दुआओं में अपनी, तेरे सिवा मेरे कोई अरमान नही, कोई आरजू नही,

वो लिख देगा तुझे एक न एक दिन तकदीर मैं मेरे,,

आखिर वो खुदा है उसकी क्या मजबूरी, वो तो कोई इंसान नही है।।
मिल ही जायेगी एक दिन मंजिल मुझको भी ,
जिसका कोई नहीं होता,उसका कोई तो होता होगा।
 
तो क्या हुआ मेरे हाथों की लकीरों में जो तेरा नाम नही,,

चल सकूं चार कदम तेरे हाथों को थाम कर, मेरी किस्मत मैं वो शाम नही,,

मैने बस तुझे मांगा है दुआओं में अपनी, तेरे सिवा मेरे कोई अरमान नही, कोई आरजू नही,

वो लिख देगा तुझे एक न एक दिन तकदीर मैं मेरे,,

आखिर वो खुदा है उसकी क्या मजबूरी, वो तो कोई इंसान नही है।।
मैंने जब मुंह मोड़ लिया दुनिया से,
तब उसने रब से मेरे लिए सुख़न माँगा है।

और आज जब फिर से मैं जी उठा हूं,
तो उसने रब से मेरे लिए क़फन माँगा है।
 
तो क्या हुआ मेरे हाथों की लकीरों में जो तेरा नाम नही,,

चल सकूं चार कदम तेरे हाथों को थाम कर, मेरी किस्मत मैं वो शाम नही,,

मैने बस तुझे मांगा है दुआओं में अपनी, तेरे सिवा मेरे कोई अरमान नही, कोई आरजू नही,

वो लिख देगा तुझे एक न एक दिन तकदीर मैं मेरे,,

आखिर वो खुदा है उसकी क्या मजबूरी, वो तो कोई इंसान नही है।।
Arz kiya hai.......

Hum Itne Badnasheeb the Khood ko Khushnasheeb Samjajh baithe

Wo Mohabbat se Baat karte the Hum Usko Mohabbat Samajh baithe
*A_AICS
 
Kisi Na kisi Pe Aitbar Ho Jata Hai,
Ajnabi koi Shaks dost Ho Jata Hai, Izhar Se Nahi Hoti Muhabbat

Kisi ki khamoshi Se Bhi Aksar Pyar Ho Jata Hai..
*A_AICS
 
मिल ही जायेगी एक दिन मंजिल मुझको भी ,
जिसका कोई नहीं होता,उसका कोई तो होता होगा।

तू युगपुरुष है।
तू कर्मयोगी।
तू जीवनज्योति।
तू ही श्रृष्टि
तू ही रब की दृष्टी।
तू कर्म पथ पर,
अग्रसर हो।
चीर दे किस्मत को,
निखार ले तू आज,
कल जीवन का हर पल।
तू डर मत।
कर्म पथ पर बढ़ते चल
तू सबका है,
सब तेरे हैं।
मंजिल मिलेगी ज़रूर
उठ तू नहीं है मजबूर।
पंख फैला छू ले
जिंदगी की उच्चतम
शिखर को।
बन जा तू सबका
रहबर।
तू चल बेखबर।
बस चल और चल
मंजिल खुदबखुद,
क़रीब आयेगी।
तू चल बढ़
चलता चल।
कारवां बनता जायेगा।
ये जिंदगी कट जायेगी।
मोहब्बत साथ आयेगी।
ये दुनिया साथ चलेगी।
क्योंकि, बा खुदा
जिसका कोई नहीं,
उसका खुदा होता है।
 
तू युगपुरुष है।
तू कर्मयोगी।
तू जीवनज्योति।
तू ही श्रृष्टि
तू ही रब की दृष्टी।
तू कर्म पथ पर,
अग्रसर हो।
चीर दे किस्मत को,
निखार ले तू आज,
कल जीवन का हर पल।
तू डर मत।
कर्म पथ पर बढ़ते चल
तू सबका है,
सब तेरे हैं।
मंजिल मिलेगी ज़रूर
उठ तू नहीं है मजबूर।
पंख फैला छू ले
जिंदगी की उच्चतम
शिखर को।
बन जा तू सबका
रहबर।
तू चल बेखबर।
बस चल और चल
मंजिल खुदबखुद,
क़रीब आयेगी।
तू चल बढ़
चलता चल।
कारवां बनता जायेगा।
ये जिंदगी कट जायेगी।
मोहब्बत साथ आयेगी।
ये दुनिया साथ चलेगी।
क्योंकि, बा खुदा
जिसका कोई नहीं,
उसका खुदा होता है।
हे युगपुरुष!
ज्ञान चक्षु खोल दिया आपने
साधारण से इंसान को
कर्मयोगी का दर्जा दे दिया आपने।
 
तू युगपुरुष है।
तू कर्मयोगी।
तू जीवनज्योति।
तू ही श्रृष्टि
तू ही रब की दृष्टी।
तू कर्म पथ पर,
अग्रसर हो।
चीर दे किस्मत को,
निखार ले तू आज,
कल जीवन का हर पल।
तू डर मत।
कर्म पथ पर बढ़ते चल
तू सबका है,
सब तेरे हैं।
मंजिल मिलेगी ज़रूर
उठ तू नहीं है मजबूर।
पंख फैला छू ले
जिंदगी की उच्चतम
शिखर को।
बन जा तू सबका
रहबर।
तू चल बेखबर।
बस चल और चल
मंजिल खुदबखुद,
क़रीब आयेगी।
तू चल बढ़
चलता चल।
कारवां बनता जायेगा।
ये जिंदगी कट जायेगी।
मोहब्बत साथ आयेगी।
ये दुनिया साथ चलेगी।
क्योंकि, बा खुदा
जिसका कोई नहीं,
उसका खुदा होता है।
@Yug Purush :Like:
 
तो क्या हुआ मेरे हाथों की लकीरों में जो तेरा नाम नही,,

चल सकूं चार कदम तेरे हाथों को थाम कर, मेरी किस्मत मैं वो शाम नही,,

मैने बस तुझे मांगा है दुआओं में अपनी, तेरे सिवा मेरे कोई अरमान नही, कोई आरजू नही,

वो लिख देगा तुझे एक न एक दिन तकदीर मैं मेरे,,

आखिर वो खुदा है उसकी क्या मजबूरी, वो तो कोई इंसान नही है।।
ए खुदा मेरी किस्मत मे जो लिखना हैं तू लेख
एक बार तू भी तो मेरी किसमत जी के देख
ए खुदा मेरी किस्मत मे जो लिखना हैं तू लेख
 
तू युगपुरुष है।
तू कर्मयोगी।
तू जीवनज्योति।
तू ही श्रृष्टि
तू ही रब की दृष्टी।
तू कर्म पथ पर,
अग्रसर हो।
चीर दे किस्मत को,
निखार ले तू आज,
कल जीवन का हर पल।
तू डर मत।
कर्म पथ पर बढ़ते चल
तू सबका है,
सब तेरे हैं।
मंजिल मिलेगी ज़रूर
उठ तू नहीं है मजबूर।
पंख फैला छू ले
जिंदगी की उच्चतम
शिखर को।
बन जा तू सबका
रहबर।
तू चल बेखबर।
बस चल और चल
मंजिल खुदबखुद,
क़रीब आयेगी।
तू चल बढ़
चलता चल।
कारवां बनता जायेगा।
ये जिंदगी कट जायेगी।
मोहब्बत साथ आयेगी।
ये दुनिया साथ चलेगी।
क्योंकि, बा खुदा
जिसका कोई नहीं,
उसका खुदा होता है।
Kaya baat nahi hai jio Raja ji hajaro saal :giggle:
 
Top