कैसे बताऊं मैं तुम्हें
मेरे लिए तुम कौन हो
तुम धड़कनो का गीत हो,
जीवन का संगीत हो।
तुम जिंदगी , तुम बंदगी,
तुम रौशनी ,तुम चांदनी।।
हर खुशी हो, प्यार हो ।
प्रीत हो, मेरे मनमीत हो।।
आंखों में तुम , यादों में तुम।
नींदों में तुम, ख्वाबों में तुम।।
तुम हो मेरी हर बात में,
तुम ही मेरे दिन रात...