सीखना बंद ना हो कभी
इसलिए
जीवन ने मिलवाया
दो तरह के लोगों से ।
एक वो
जो खुद एक उदाहरण बन
सिखा गए बहुत कुछ ।
और दूसरे वो
जिनसे सीखा तो कुछ नहीं
पर जो जीवन भर याद रह जाए
वो ऐसी सीख दे गए ।
और जो जीवन ने सिखाया
वो किसे भूला है भला ।।
इसलिए
जीवन ने मिलवाया
दो तरह के लोगों से ।
एक वो
जो खुद एक उदाहरण बन
सिखा गए बहुत कुछ ।
और दूसरे वो
जिनसे सीखा तो कुछ नहीं
पर जो जीवन भर याद रह जाए
वो ऐसी सीख दे गए ।
और जो जीवन ने सिखाया
वो किसे भूला है भला ।।
#शिक्षक_दिवस
सबसे बड़े शिक्षक को
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं ।
Pasand ki baat hai ye..
Prem me vish ka pyala bhi amrit ke jaise lagta hai...
Ye to phir bhi ek chai hai..